India vs West Indies, 3rd ODI Match Preview : Virat Kohli & Co. aim to win series |वनइंडिया हिंदी

2019-12-21 5

India will take on West Indies in the third and final ODI here on Sunday (December 22) with an eye on a series win. At various points, Windies have challenged and stretched India to maximum in this white ball format series. They had taken a 1-0 lead after a comfortable win in the first match at Chennai and it required a special batting effort from India to level the series at Visakhapatnam. Without a modicum of doubt, India would require another force effort to get past the Caribbeans in the series decider at the Barabati Stadium.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच कटक में खेला जाएगा. वनडे सीरीज इस समय बराबरी पर है. दोनों टीमों ने अभी तक 1-1 मैच जीते हैं. लिहाजा, तीसरा मुकाबला अब करो या मरो वाला हो गया है. इससे पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला भी निर्णायक हुआ था. जिसे भारत ने जीता था. इसलिए, टी20 सीरीज की तरह वनडे सीरीज पर भी टीम इंडिया कब्जा जमाने उतरेगी. गौरतलब है कि पहला वनडे मैच भारत हारा था. विंडीज की टीम ने आठ विकेटों से भारत को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल की थी.

#TeamIndia #ViratKohli #RohitSharma #WestIndies